बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ अर्धनग्न कर मारपीट कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक के चाचा महेंद्र कुमार मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि प्रशांत पुत्र दिनेश कुमार यादव, पवन पुत्र काशीराम ,दीपक पुत्र नंदकिशोर यादव, हैप्पी यादव, शेर सिंह यादव जय किशन पुत्र घेवरचंद नाई ने मिलकर 6 नवंबर की सुबह उसके भतीजे पियूष मेघवाल से रुपए मांगे, रुपए नहीं देने पर उसे पकड़ कर कमरे में ले गए और जबरन शराब पिलाई इतना ही नहीं अर्धनग्न कर मारपीट भी की और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और बेहोशी की हालत में उसे छोडक़र चले गए। मामले को लेकर गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा ने वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए हैं।