Big revelation in the case of attack by stopping the car

बीकानेर। गत 3 नवंबर को रतनगढ़ के बिनादेसर निवासी 34 वर्षीय राधेश्याम ब्राह्मण के साथ हुई वारदात के मामले का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है। थार गाड़ी से गुसांईसर बड़ा जाते समय उनकी थार गाड़ी को एक स्विफ्ट कार में सवार लोगों द्वारा रोका गया और लोहे की रोड से हमला कर करके मारपीट करते हुए थार गाड़ी के सीसे तोड़ दिए गए सोने की चैन भी लूटने का आरोप लगाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना अधिकारी इंद्र कुमार द्वारा अपनी टीम को एक्टिव किया गया और मामले की जांच एएसआई रविंदर सिंह को सौंपी गई पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज सहित सभी पहलुओं पर अनुसंधान किया गया और आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मामले को ट्रेस आउट करते हुए एक आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ टन्ना निवासी बोधिवाली पीएस भट्टुकला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के कब्जे से वारदात के समय काम ली गई स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है।