Head-on collision between pickup and bike, youth dies

बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में सरदारशहर स्टेट हाइवे पर एक सप्ताह पहले एक पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़न्त में घायल हुए युवक की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड आठ कुंभाणा बास निवासी दामोदर पुत्र लिच्छीराम ब्राह्मण ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई देवीलाल ब्राह्मण 31 अक्टूबर को शाम करीब 8 बजे मोटरसाइकिल से आनंद विहार कॉलोनी लूणकरनसर से अपने घर कुंभाणा बास आ रहा था। इस दौरान कालू रोड पर ढाणी भोपालाराम फांटा के पास सामने से एक पिकअप के चालक कपूरीसर निवासी राकेश पुत्र मदनलाल गोदारा ने गफलत व लापरवाही से देवीलाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में देवीलाल सिर गहरी चोट लगने से गंभीर घायल हो गया। उसे लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार घायल युवक की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।