बीकानेर। Elixir में नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि के आगे दीप प्रज्वलित कर ‘डांडिया रास’ का आयोजन किया गया।शाला प्रगाण में साय 6:00 बजे से ही ‘डांडिया रास’ के लिए शाला शिक्षक शिक्षकाए और छात्र छात्राएं का हुजूम उमड़े लगा। साय 7:00 बजे शाला व्यवस्थापक शिव कुमार बिस्सा शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक शाला डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी ने सभी शिक्षक शिक्षको और बच्चो के साथ मिलकर डांडिया रास का आगाज किया। शाला के सभी बच्चे गरबा ड्रेस में पूर्ण रूप से तैयार होकर आए और 3 घंटे से ज्यादा समय तक जम कर डांस किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो में से best costume, best dance, best decorated dandiya stick, best smile, best hairstyle का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शाला व्यवस्थापक शिव कुमार बिस्सा ने सभी आगंतुओ का आभार व्यक्त किया।