
बीकानेर। नीलगाय के आगे आ जाने से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर थाना क्षेत्र के नुरसर फांटा क्षेत्र पर 6 अक्टूबर की शाम की है। जहां पर गोलुराम पुत्र रतनलाल निवासी कोटड़ी बाइक पर नुरसर से बदरासर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक गाय आ गयी। जिसके चलते गोलुराम गिर गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार विनोद कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है।