बीकानेर। नोखा उपखंड क्षेत्र में सोमवार को दो स्थानों पर आग लगने की जानकारी मिलने पर नोखा नगर पालिका की दमकल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बंधाला गांव में मनीराम/मालूराम बिश्नोई की ढाणी जल कर राख हो गई। ढाणी में रखा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। दूसरी आग ढिंगसरी गांव में हनुमान राम / हरदास राम गोदारा की ढाणी में लगी जहां रहवासी ढाणी जलकर राख हो गई जहां घर का पूरा सामान जल गया। इनमें से एक ढाणी रेत के टीले पर बनी होने के कारण दमकल वहां नहीं पहुंच पाई। जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।