बीकानेर। मंगलवार को बीछवाल क्षेत्र में वेटनरी कॉलेज की सड़क पर फंदे से झुलते हुए शव मिला। जिसके बाद आज फिर से बीछवाल थाना क्षेत्र में एक और शव मिला है। यह शव कानासर से शोभासर रोड़ पर एक खंडरनुमा जगह पर मिला है। घटना की सूचना मिलते ही सीआई गोविद सिंह चारण सहित टीम मौके पर पहुंची मौत के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है। सूचना पर सेवा संस्थाओं से जुड़े सेवादार ओर एफएसएल की टीम पहुंची ओर जांच में जुटी है। शव को खिदमतगार खादिम सोसाइटी के शोएब भाई,हाजी नसीम,हाजी जाकिर असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता ताहिर हुसैन,मलंग बाबा,रमजान भाई और जुनैद भाई राजकुमार पहुंचे ओर शव को एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पीटल के लिए रवाना किया। इस सम्बंध में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने राजस्थान 1st से बातचीत करते बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है। व्यक्ति के पास से बीकानेर नम्बर की बाइक भी मिली है। चारण ने बताया कि कानासर सरपंच भगवानाराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।