बीकानेर। 78वे स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर सादुल क्लब बीकानेर में महाराजा श्री गंगा सिंह जी की अष्टधातु विशालकाय प्रतिमा (8 फूट 6 इंच) का अनावरण बीकानेर पूर्व की माननीया विधायका सुश्री सिद्धि कुमारी जी द्वारा सुबह 11.15 बजे किया गया। इस अवसर पर सादुल क्लब में इन्टर क्लब प्रतियोगिता बेडमिंटन, टेनिस, बिलियर्डस् एवं स्नूकर की खेल प्रतियोगिता आयोजित कि गई। इसमें विजेताओं एवं उपविजेताओं का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए। क्लब अध्यक्ष तेज अरोड़ा व क्लब सचिव हनुमान सिंह राठौड़ एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इस अवसर पर पधारे हुए समस्त क्लब सदस्यों का स्वागत किया गया। खेल प्रतियोगिता में विजेताओं एवं उपविजेताओं को माननीया विधायका सिद्धि कुमारी व कर्नल हेम सिंह शेखावत एवं सूरपत सिंह राजवी द्वारा पारितोषित किया गया।