बीकानेर। सत्या फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में पोदार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के युवाओं के लिए एक प्रभावशाली जागरूकता सत्र आयोजित किया। सत्र को क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रकाश गिरी तथा डॉ तुलसी गिरी गोस्वामी ने संबोधित किया। यह सत्र 2024 के लिए ग्लोबल थीम Changing the Narrative on Suicide’, जिसका उद्देश्य आत्महत्या के बारे में हमारी धारणा को बदलना और उस संस्कृति से आगे बढ़ना है जहां आत्महत्या को कलंकित किया जाता है जिसमें आत्महत्या पर खुलापन और समझ बढे। इस कार्यक्रम में सभी यूजी और पीजी छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ भाग लिया। पोदार इंटरनेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल और पोदार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोदार ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता बढ़ाने में इसकी सफलता को स्वीकार करते हुए इस पहल की सराहना की।यह कार्यक्रम उल्लेखनीय रूप से सफल रहा, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सत्या फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।