बीकानेर: विधायक विश्वनाथ पहुंचे फील्ड में, भारी बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा
बीकानेर अबतक. 08 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में हुई भारी बारिश से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने के समाचार है। बारिश के दंश को झेल रहे क्षेत्र के लोगों तथा किसानों की सुध लेने के लिए गुरुवार को खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल फील्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने बरसात की वजह से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेते हुए किसानों को हर्जाना दिलवाने का आश्वासन दिया है। डॉ विश्वनाथ ने इसको लेकर विशेष गिरदावरी कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से बरसात में हुए नुकसान की वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है ताकि समय रहते लोगों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके। इस मौके पर डॉ विश्वनाथ ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हितों के लिए संवेदनशील है तथा किसानों को बरसात हुए नुकसान का नियमानुसार आर्थिक सहयोग इमदाद करवाई जाएगी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm