बीकानेर: सावन के झूले पड़े, तीज त्योंहार पर महादेव की पूजा अर्चना, देखें वीडियो
बीकानेर अबतक. 08 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर में सावन माह की हरियाळी तीज धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सोलह श्रूंगार किए महिलाओं ने झूलों का लुत्फ उठाया। सावन माह की तीज के मौके पर गांधी कॉलोनी क्षेत्र की सभी महिलाएं, युवतियां व किशोरियां सामूहिक रूप से महादेव मंदिर पहुंची। जहां महिलाओं ने परम्परागत रूप से महादेव की पूजा अर्चना की तथा अभिषेक किया। इस मौके पर महिलाओं ने तीज के गीतों के साथ झूलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर जयश्री स्वामी पत्नी राजेन्द्र स्वामी, विनोद, सुषमा, भगवती, कंचन, सुमन आदि मौजूद रहे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm