बीकानेर: ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपये ऐंठे, महिला समेत आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 08 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थानान्तर्गत एक जने को ब्लैकमेल कर उससे 12 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ बीकानेर निवासी संजय कुमार गुप्ता ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ क्षेत्र निवासी देवेन्द्र एवं बीकानेर निवासी पूजा पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसको ब्लैकमेल कर उससे 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। हालांकि मामला 1 जुलाई-24 जुलाई 2024 का बताया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm