बीकानेर: इस पेट्रोल पम्प के ऑफिस से नगदी चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
बीकानेर अबतक. 08 अगस्त
बीकानेर। गजनेर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प के ऑफिस में घुसकर नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां एक युवक ऑफिस में दराज से नगदी चुराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, यह वारदात पंडित धर्मकांटा के नजदीक स्थित पेट्रोल पम्प की है। यह पेट्रोल पम्प भाजपा नेता दीपक पारीक का बताया जा रहा है। बाद में पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से इस आशय की सूचना पुलिस को दी है। सेल्समैन की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक ढाई लाख रुपये चोरी होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm