सावन माह का तीसरा सोमवार: शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़
बीकानेर अबतक. 05 अगस्त
बीकानेर। महादेव को सावन का महिना अत्यधिक प्रिय है। ऐसे में सावन माह में बीकाणा का माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है। कावडिय़ों समेत शिवभक्त शिवालय में पहुंच अपने अराध्य देव महादेव की पूजा-अर्चना व अभिषेक कर रहे है। उनको आक, धतूरा, बिल-पत्र, विजया (भांग) तथा फल चढ़ाकर महादेव को रिझा रहे है।
बीकानेर के शिवालयों में सवेरे से ही भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया। शिवभक्तों की आस्था देखते ही बन रही है। महादेव का अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। शिवालय बम भोले, हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान है। शहर से लेकर गांवों तक स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना की जा रही है। उधर पूजा-अर्चना करने के साथ ही आसपास पहुंच रही व्रतधारी कन्याओं, युवतियां व महिलाएं झूलों का आनन्द भी उठा रही है। उधर मौसम भी पूरी तरह से मेहरबां बना हुआ है। आसमां में बादल छायें हुए है तथा माहौल पूरी तरह से सावनमय हो गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm