बीकानेर: साइक्लिंग की कोचिंग ले रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों हाथ टूटे
बीकानेर अबतक. 05 अगस्त
बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र के बाद अब नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में साइक्लिंग की कोचिंग ले रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके दोनों हाथ टूट गए। हादसे का शिकार काना सियाग को गंभीर चोटें आई है। उसके दोनों हाथ टूट गए है। अब काना साइक्लिंग कैसे कर पाएंगा? आरके पुरम द्वितीय नोखा निवासी नरसीराम ने इस आशय की रिपोर्ट अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात वाहन के चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए साइक्लिंग की कोचिंग ले रहे युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसकी वजह से काना सियाग को गंभीर चोटें आई है। उसके दोनों हाथ टूट गए है। बता दें कि इसी प्रकार से नाल पुलिस थानान्तर्गत पिछले दिनों अज्ञात वाहन रे साइक्लिंग का अभ्यास कर रही छात्रा को टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बाद में उसका मेजर ऑपरेशन भी हुआ ।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm