बीकानेर: इधर स्कूटी समेत दो बहनें गिरी नहर में, उधर नहर में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 05 अगस्त
बीकानेर। स्कूटी पर जा रही दो बहनें नहर में जा गिरी। किंतु उनको बचा लिया गया। इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां इनका इलाज किया गया। उधर नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
सोमवार को स्कूटी पर जा रही दो बहनें स्कूटी समेत नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बड़ी बहन स्कूटी पर छोटी बहन को स्कूल छोडऩे के लिए जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। दरअसल, मामला अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर के मुकलावा पुलिस थाना क्षेत्र का है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव झोटांवाली निवासी इन्दुबाला पुत्री सतपाल अपनी छोटी बहन विजय लक्ष्मी को झोटांवाली से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल छोडऩे के लिए जा रही थी। ये दोनों बहने स्कूटी पर सोमवार सवेरे तकरीबन पौने छह बजे घर से निकली। झोटांवाली गांव में नहर के पुल पर अचानक स्कूटी बेकाबू हो गई और ये दोनों बहनें स्कूटी समेत नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि नहर के पुलिया की दीवार टूटी होने की वजह से यह हादसा हुआ। इनके नहर में गिरने के साथ आसपास खड़े लोगों ने इनको समय रहते बचा लिया। इन दोनों ही बहनों को चोटें आई है। इनको अस्पताल ले जाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।
दूसरी ओर बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थानान्तर्गत हंसेरा गांव की रोही स्थित नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अभय कुमार (19) पुत्र पदमनाथ बताया जा रहा है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। दरअसल, मृतक के पिता ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभय कुमार एक प्राइवेट कम्पनी में सर्वे का काम करता था। दो अगस्त को वो सर्वे कार्य कर रहा था। इसी दरम्यान उसका पांव फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। जहां पानी में डूबने से अभय कुमार की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm