श्रीकोलायत में पवित्र कपिल सरोवर में चली चादर, सरावेर पानी से लबालब, ट्रेलर तक डूबा पानी में
बीकानेर अबतक. 03 अगस्त
बीकानेर। बीते दो दिनों से बीकानेर में हो रही बरसात की वजह से निचले हिस्सों में जलभराव की स्थिति से हालात बाढ़ जैसे हो गए है। हालांकि कहीं से किसी प्रकार की जनहानि के समाचार नहीं है। श्रीकोलायतजी में हो रही बरसात की वजह से पवित्र कपिल सरोवर पानी से लबालब हो गया है। एतिहात के तौर पर जहां सुरक्षा बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि झझू गांव की ओर से आने वाली नदी की पाळ टूटने तथा एक पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की वजह से बरसाती नदी में बहने वाले पानी ने अपना बहाव ही बदल दिया। जिसकी वजह से पूरा पानी श्रीकोलायत में आ गया। पानी इतना अधिक था कि पवित्र कपिल सरोवर पानी से लबालब हो गया तथा श्रीकोलायत कस्बे के निचले हिस्सों में पानी भर गया। यहां तक रेलवे ट्रैक तक पानी में डूब गया तथा श्रीकोलायत पंचायत समिति के निकट बना रेलवे अण्डर ब्रिज पानी से लबालब भर गया। जिसमें एक ट्रक-ट्रेलर फंस गया। बता दें कि श्रीकोलायत व आसपास के क्षेत्र में बीते दो दिनों में जमकर बरसात हुई है। जिसकी वजह से यहां की बरसाती नदियां व नाले उफान पर है। झझू की बरसाती नदी ने अपना उग्र रुप ले लिया। जिसकी वजह से कच्ची पाळ टूट गई और पानी ने श्रीकोलायत का रुख कर लिया। बता दें कि इसी झझू नदी के टूटने की वजह से एक दशक पहले झझू नदी का पानी अपना रास्ता बनाता हुआ बज्जू तक पहुंच गया था। जो कि झझू से तकरीबन पचास से भी अधिक किलोमीटर दूर है। श्रीकोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि अण्डर ब्रिज में जलभराव की वजह से ट्रक-ट्रेलर डूबा है। लेकिन चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि रेलवे अण्डर ब्रिज से यातायात को रोकने के लिए अवरोधक के रूप में चौपहिया वाहनों को खड़ा कर दिया गया है ताकि कोई भी अण्डर ब्रिज के नजदीक न आ सके। उनके मुताबिक श्रीकोलायत स्थित पवित्र कपिल सरोवर भी पानी से लबालब हो गया है। मूललाधार बारिश की वजह से श्रीकोलायत में जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। आमजन से सुरक्षित रहने तथा बरसात के समय सरोवर के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
दूसरी ओर खाजूवाला में भी जमकर बारिश हुई है। जिसकी वजह से निचले हिस्सों में पानी भर गया है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm