बीकानेर: बिजली का तार टूटा, करंट की चपेट में आया युवक, मौत
बीकानेर अबतक. 03 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर में बिजली का तार टूटने की वजह से करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के ताऊ के बेटे बजरंग लाल ने थाने में दी है। दरअसल, मामला लूणकरनसर पुलिस थानान्तर्गत 357-900 आरडी धीरेरां का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जहां बिजली का तार टूटने की वजह से उसका चचेरा भाई धीरेरां गांव निवासी भंवरलाल जाट (35) पुत्र हरिराम करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm