बीकानेर: चुनाव कराने की मांग, टायर फूंककर किया विरोध-प्रदर्शन
बीकानेर अबतक. 03 अगस्त
बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शनिवार को संभाग के सबसे बड़े कॉलेज डूंगर महाविद्यालय परिसर में छात्र नेता राकेश गोदारा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। छात्र प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए तो विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठेंगे तथा आन्दोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर सुरेन्द्रनाथ सिद्ध, अभिमन्यु चारण, भागीरथ सिंह समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm