देर रात को जेल से कैदी ने सीएम भजनलाल को दी जान से मारने की धमकी
न्यूज नेटवर्क जयपुर. 29 जुलाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दौसा जिले की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम को धमकी देर रात 2 बजे फोन कॉल पर दी है। आरोपी ने जयपुर कंट्रोल रूम को भी फोन पर धमकी दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी मिलने के साथ ही साइबर टीम को लगाया गया तथा कुछ ही घंटों में फोन लॉकेशन के आधार पर डिटेल निकाली। जो कि दौसा की श्यामवास जेल की थी। देर रात को जयपुर व दौसा पुलिस ने जेल में सर्च किया। पुलिस को सर्च के दौरान जेल में 12 से अधिक मोबाइल एक्टिवेट मिले। जिनको जब्त कर लिया गया है। उधर दौसा पुलिस ने दार्जिलिंग निवासी एक युवक को डिटेन किया है। इसी युवक ने फोन पर धमकी देने की बात भी स्वीकार की है। उसने जेल में रहने हुए धमकी क्यों दी, पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। बता दें कि छह माह पहले भी सीएम को धमकी मिली थी। जयपुर की जेल में पांच साल से बंद बंदी ने धमकी दी थी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm