बीकानेर को चिढ़ा रहे हैं बादल, उमस व घुटनभरी गर्मी से जीना बेहाल
बीकानेर अबतक. 29 जुलाई
बीकानेर। मानसून के बावजूद बीकानेर बारिश को तरस गया है। बीकानेर में रोजाना आसमां में बादल तो आ रहे है, किंतु बिन बरसे ही निकल जा रहे है। ऐसे में बीकानेर के लोगों का उमस व घुटन वाली गर्मी से जीना बेहाल कर दिया है। बता दें कि बीकानेर का सावन माह फेमस है, किंतु इस बार तो सावन व जुलाई के अंतिम दिनों में गर्मी ने हद कर दी है। जिसके चलते आमजन आसमां से गिरने वाली अमृत रूपी बूंदों को तरस गया है। बता दें कि आज सावन माह का दूसरा सोमवार भी है। इसके बावजूद बीकानेर के लोगों को उमस वाली गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है।
उधर भूमिपुत्र भी बरसात को तरस गए है। बारिश के इंतजार में भूमिपुत्रों की आंखें आसमां पर टिकी है, किंतु बादल उनको चिढ़ा रहे है तथा बिन बरसे ही निकल जा रहे है। बीकानेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। रह-रहकर आसमां में बादल जरूर जा रहे है, किंतु बरस नहीं रहे है। वातावरण में इतनी अधिक उमस हो गई है कि दमा, श्वास मरीजों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों के मुताबिक जुलाई व सावन माह में उन्होंने इस प्रकार की गर्मी पहली दफा देखी है। उमस वाली गर्मी का आलम ये है कि सुबह हो या फिर शाम या फिर रात मामूली भी राहत नहीं मिल पा रही है। हवा के कम दबाव तथा बादळवाही के बावजूद बीकानेर में बरसात होने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले हुई बरसात इस गर्मी को छंटने के लिए नाकाफी है। मौसम व मौसम के जानकारों की माने तो कल भी मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार के रहने वाले है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm