

बीकानेर: कैम्पर-कार की भिड़ंत, हादसे में दो जनों की मौत, तीन जने गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 29 जुलाई
बीकानेर। कैम्पर व कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन जने घायल हो गए। यह हादसा नोखा थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पारवा टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पारवा टोल प्लाजा से दो किलोमीटर पहले कैम्पर व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में फुलेरा जयपुर निवासी विजय सिंह (38) पुत्र रघुवीर सिंह चारण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक दीपक जाट ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में कैम्पर गाड़ी में सवार भामटसर निवासी सुरेश पुत्र मदनलाल जाट, नवरतन पुत्र अणदाराम जाट व जयपुर निवासी बलवीर सिंह पुत्र समुद्र सिंह चारण गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बलवीर सिंह चारण को बीकानेर रैफर कर दिया। उधर हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm