बीकानेर के आर्मी एरिया में महिला ने किया सुसाइड
बीकानेर अबतक. 26 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के मिल्ट्री एरिया में एक और महिला ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बता दें कि कुछ दिन पहले भी आर्मी क्षेत्र में एक जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतका के पति के साथ काम करने वाले अधिकारी नायब सूबेदार सुदेश कुमार ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि मिल्ट्री स्टेशन के जवान पवन कुमार की पत्नी नथीनी टी (26) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर की रेलिंग से फंदा बना वृद्ध फांसी पर झूला
बीकानेर अबतक. 26 जुलाई
बीकानेर। घर की सीढिय़ों की रेलिंग से फंदा बनाकर एक वृद्ध ने फांसी लगा ली। यह वाक्या देशनोक पुलिस थानान्तर्गत बरसिंहसर की वार्ड 14 का है। जहां किशनाराम जाट (66) पुत्र कानाराम जाट ने अपने घर में बनी सीढिय़ों की रेलिंग से फंदा बनाकर फांसी लगा दी। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई जीवणराम ने पुलिस थाने में दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm