बीकानेर: शराब के नशे में युवक घर की छत्त पर बनीं कुंडी में कूदा, मौत
बीकानेर अबतक. 26 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में शराब के नशे में घुत्त एक युवक ने अपने घर की छत्त पर बनीं पानी की कुंडी में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। भीनासर निवासी कोडाराम नायक ने बताया कि उसका बेटा महावीर नायक (35) शराब पीने का आदी था। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात को वह शराब के नशे में घर आया और सीधे छत्त पर गया तथा वहां स्थित पानी की कुंडी में कूद गया। जबकि परिवार वालों को उसके घर आने के बारे में पता नहीं था। गुरुवार दोपहर चार बजे तक कुंडी को खोला तो महावीर उसमें गिरा हुआ मिला। उसको तुंरत बाहर निकाला और अस्पताल लेकर आए। जब तक उसने दम तोड़ दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm