

बीकानेर में 22 वर्षीय विवाहिता ने ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, मौत
बीकानेर अबतक. 26 जुलाई
बीकानेर। देर रात को अपने घर से निकली 22 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार अलसुबह ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि देर रात को विवाहिता अपने घर से निकली थी और शुक्रवार अलसुबह दिल्ली-बीकानेर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोपालसर निवासी उर्मिला पत्नी धन्नाराम स्वामी गुरुवार रात को अपने घर से निकल गई थी। आज अलसुबह घर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर दुलचासर गांव में कोटासर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक के नजदीक दिल्ली-बीकानेर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। हाल फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों व किसलिए उठाया है? पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm