बीकानेर: ड्राइवर ने अचानक लगाए ब्रेक, ऊपर बैठा युवक आया ट्रक की चपेट में, मौत
बीकानेर अबतक. 26 जुलाई
बीकानेर। ट्रक की चपेट में आए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के भाई आचार्यों की घाटी क्षेत्र निवासी गोपाल ब्राह्मण ने चालक के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि नौरंगदेसर में उसका भाई श्याम जोशी (46) ट्रक के ऊपर बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान ट्रक चालक ने ट्रक को अचानक पीछे लिया। जिसके लिए ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। जिसकी वजह से उसका भाई उछलकर नीचे गिर गया तथा ट्रक की चपेट में आ गया। उससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया। जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm