

बीकानेर: अश्लील वीडियो वायरल करने से परेशान व व्यथित 22 वर्षीय युवती ने दी अपनी जान
बीकानेर अबतक. 25 जुलाई
बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद परेशान व व्यथित 22 वर्षीय युवती ने सुसाइड कर लिया। बता दें कि 20 जुलाई को इस आशय का मामला थाने में दर्ज हुआ था। बीती रात को युवती ने फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। आज अलसुबह उसके मामा ने उसे फांसी पर लटका देखा। इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। उधर इससे नाराज व आक्रोशित परिजनों ने धरना दे दिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। आरोप है कि 20 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था। जिस पर मेडिकल भी करवाया गया। उसके बाद कोर्ट में बयान भी हुए।
दरअसल, मामला चूरू जिले के सादुलपुर पुलिस थाना क्षेत्र का है। परिजनों की ओर दी गई रिपोर्ट में बताया कि छह साल पहले वे खेत ढाणी में रहते थे। इसी दौरान युवती के नहाते वक्त का आरोपी बंशीलाल ने उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। तब तक वह नाबालिग थी तथा चार साल पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। इसके चलते युवती मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। उधर आरोपी उसका लगातार देह शोषण कर रहा था। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm