

बीकानेर: बैंक से रुपये निकलवा कर वापस घर लौट रही महिला के साथ लूट
बीकानेर अबतक. 24 जुलाई
बीकानेर। बैंक से रुपये निकलवा कर वापस अपने घर लौट रही महिला से बीच रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी चन्द्रादेवी सुथार (70) सोमवार को बैंक से रुपये निकलवाकर वापस अपने घर लौट रही थी। रास्ते में मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चन्द्रादेवी को धक्का दिया तथा उसके गले में पहने सोने के फुलडें, मोती व हार के साथ बैंक से निकलवाए 20 हजार रुपये लूट लिए। जब चन्द्रादेवी ने शोर मचाया तथा आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस इस मार्ग के सीसीटीवी फुटैज खंगालने तथा बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm