बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आया नवयुवक, दर्दनाक मौत
बीकानेर अबतक. 24 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना 23 जुलाई की रात की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उदयरामसर रेलवे पुलिया के नजदीक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से सुजासर निवासी किशन राणा पुत्र छैलाराम राणा की दर्दनाक मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई फूसाराम ने गंगाशहर पुलिस थाने में दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm