बीकानेर: ट्रक-ट्रोले व कार की भिड़ंत में एक जने की मौत, दो जने गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 24 जुलाई
बीकानेर। ट्रक-ट्रोले व कार की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा बीती देर रात को नेशनल हाइवे पर झंझेऊ व शेरुणा गांव के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि सडक़ पर ट्रक ट्रोला खड़ा था। जिसमें कार घुस गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाबूसिंह नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों के नाम राजीसिंह व धनराज बताए जा रहे है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm