बीकानेर: दिनदहाड़े बदमाशों ने धारदार हथियार से घर पर बोला हमला, वीडियो तेजी के साथ हो रहा है वायरल
बीकानेर अबतक. 17 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक मकान पर धारदार हथियार से हमला बोला। दरवाजे व खिड़कियों पर हमला बोला। बाद में जब दरवाजा तोडऩे में कामयाब नहीं हुए तो आरोपी फरार हो गए। इस वारदात का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगाशहर थानान्तर्गत पाबू चौक की यह वारदात बताई जा रही है। मकान मालिक का नाम पवन सोनी बताया जा रहा है। जहां धारदार हथियारों के साथ मोटर साइकिलों पर पहुंचे बदमाशों ने इसके मकान के मुख्य दरवाजे व खिड़कियों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। किंतु दरवाजा तोडऩे में कामयाब नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि आरोपी मकान को आग के हवाले करना चाहते थे। पुलिस के मुताबिक युवकों ने सवेरे घर के बाहर गालियां निकाली तथा धमकी दी। उसके बाद पीडि़त अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में चला गया। पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसके घर पर धारदार हथियार से हमला बोला। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त घर पर कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm