

बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने वाले युवक को आया होश, कट गया था एक हाथ
बीकानेर अबतक. 17 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में बीती रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से इस युवक का एक हाथ कट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अचेत अवस्था में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि वह रेलवे ट्रैक पर क्यों व किसलिए गया था। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक घायल युवक की शिनाख्त हो गई है। घायल युवक मन्नू भाई जुम्मन है। जो कि मन्नू हुसैनी मस्जिद के पीछे रहता है। बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि होटल एमआर के सामने भैंरूजी मंदिर के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का हाथ कट गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm