बीकानेर:करंट लगने से एक जने की मौत, टैंट में काम करते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 17 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक जने की मौत हो गई। थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि बुधवार को अल सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे टैंट में काम करते वक्त हादसा हुआ। मृतक राजेश कुमार (45) मोडाराम रेगर है। जो कि शिवबाड़ी का ही रहने वाला है। वह आज अलसुबह टैंट में काम कर रहा था। उसी वक्त करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm