बीकानेर में चोरों का कारनामा: 33 केवी विद्युत लाइन तथा 19 खम्भें उड़ाए
बीकानेर अबतक. 09 जुलाई
बीकानेर। निर्माणाधीन विद्युत लाइन के कार्य स्थल से विद्युत लाइन तथा 19 खम्भें चोरी होने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट नागौर निवासी मोठाराम सारण ने गजनेर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मोठाराम मैसर्स बल्लूराम एण्ड कम्पनी नागौर में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। वर्तमान में वह गजनेर के निकट स्थित 220 केवी सब स्टेशन से नाइयों की बस्ती तक विद्युत लाइन डालने के कार्य को देख रहा है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात को अज्ञात चोर साइट पर रखे 19 खम्भें तथा 33 केवी से डाली जा रही विद्युत लाइन को डीपी से काटकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm