बीकानेर: अखिल भारतीय जूनियर पैरा एथलैटिक्स में धीरज तातेड़ व रुचिका गहलोत का चयन
बीकानेर अबतक. 09 जुलाई
बीकानेर। बेंग्लुरु में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय जूनियर पैरा एथलैटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 11 जुलाई को खिलाड़ी रवाना होंगे। यह प्रतियोगिता 14 जुलाई से शुरू हो रही है। एमएमएस दिव्यांग संस्था पैरा स्पोर्ट अध्यक्ष मंजू जैन ने बताया कि बेंग्लुरू में होने जा रही अखिल भारतीय जूनियर पैरा एथलैटिक्स प्रतियोगिता में संस्थान के दो खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में धीरज तातेड़ का टी-20 कैटेगरी में 400 मीटर दौड़ तथा रुचिका गहलोत का एफ-35 लॉन्ग जम्प 200 मीटर के लिए चयन हुआ है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm