बीकानेर: उधार में सामान नहीं दिया तो ग्राहक ने दुकान को किया आग के हवाले
बीकानेर अबतक. 09 जुलाई
बीकानेर। कहते है कि दुकानदार के लिए ग्राहक ‘देवता’ का रूप होता है। किंतु पूगल थाना क्षेत्र के एक दुकानदार को तो ग्राहक ने ही चूना लगा दिया। उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उधार सामान देने से इनकार कर दिया। आवेश में आए ग्राहक ने उसकी दुकान को ही जला डाला। जिससे दुकानदार को खासा नुकसान हुआ है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त दुकानदार चक 03 केडब्ल्यूएम बी कुम्हारवाला निवासी मालाराम मेघवाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह उक्त चक स्थित खेत में दुकान चलाता है। इसी चक के एक ग्राहक को उसने जब उधार देने से मना कर दिया तो आवेश में आकर ग्राहक ने छप्पर व खोखे को आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा फ्रीज, पंखा तथा परचून का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बीकानेर: आपसी रंजिश के चलते ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 09 जुलाई
बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते ट्रैक्टर को आग के हवाले कर देने का मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट जुगतसिंह की ढाणी निवासी बलवन्त सिंह ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि इसी ढाणी में रहने वाले शायर सिंह, मनोज जाट व एक-दो अन्य ने आपसी रंजिश निकालने के लिए उसके ट्रैक्टर में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm