बीकानेर: शहर में उमस भरी गर्मी ले रही है जान, गांवों में जमकर बरसे बदरा
बीकानेर अबतक. 09 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में मानसून की हुई बरसात के बाद एक बार फिर से उमसभरी गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया है। चाहे भले ही शहर में इन्द्रदेव मेहरबां न हो, किंतु गांवों में बदरा जमकर बरसे। जिसके चलते किसानों ने अपने खेतों में हल चलाने का मन बना लिया है।
बीते दिनों बीकानेर में चाहे भले ही झमाझम हुई हो, किंतु उसके बाद जैसे शहर से रुठ से गए है। उमस का आलम ये है कि वातावरण में 50 फीसदी नमी बढ़ गई है। बीकानेर में हवा भी नहीं के बराबर रह गई है। हालांकि रह-रहकर आसमां में बादलों के आने व जाने का सिलसिला जारी है। किंतु उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। बीकानेर में एकबार पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग व मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस सप्ताह मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार के रहने वाले है।
दूसरी ओर जहां शहर बारिश से तरबतर होने के बाद एकबार फिर से पूरी तरह से सूख गया है। वहीं गांवों में झमाझम से किसानों की बांछें खिल उठी है। सोमवार रात को बीकानेर जिले के नाल, कावनी, कोडमदेसर, गजनेर, गोलरी, कोटड़ा, खारी चारणान, गंगापुरा बज्जू समेत नोखा क्षेत्र के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। किसानों की माने तो खेतों में 15-20 अंगुल बर्षा हुई है। श्रीकोलायत के मगरा क्षेत्र में खेत पानी से लबालब नजर आए। बारानी क्षेत्र के किसानों ने हुई अच्छी बरसात के बाद अब अपने खेतों में हल चलाने का मूड बना लिया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm