बीकानेर: पीबीएम में इस स्थान पर गिरी छत्त, मरीज व उनके परिजन दहशत में
बीकानेर अबतक. 09 जुलाई
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में बीती रात को एक टॉयलेट की छत्त गिरने से मरीजों व उनके परिजनों की जान हलक में आ गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को पीबीएम अस्पताल के सी वार्ड स्थित टॉयलेट की पट्टियां भरभर्रा कर गिर गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को पीबीएम के सी वार्ड स्थित टॉयलेट की पट्टियां भरभर्रा कर नीचे गिर गई। उस वक्त आसपास कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टॉयलेट की पट्टियां गिरने से हुए धमाके की वजह से एकबारगी सी वार्ड और इसके आसपास की वार्डों में दहशत का माहौल हो गया। मरीजों के परिजन और स्टाफ के सदस्य दौड़ कर पहुंचे तो हादसे का पता चला। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीबीएम अधीक्षक ने सुरक्षा गार्ड्स को वहां पाबंद किया साथ ही इस टॉयलेट के ठीक नीचे बने एफ वार्ड के टॉयलेट को भी एक बार सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm