बीकानेर में इस जगह रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सिर धड़ से हुआ अलग
बीकानेर अबतक. 24 जून
बीकानेर। बीकानेर में सोमवार को नापासर पुलिस थानान्तर्गत रेलवे ट्रैक पर एक जने का शव मिला है। बीती रात को सींथल गांव के नजदीक इस युवक का सिर व धड़ अलग हो गए। पुलिस को देर रात को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 24 साल की है। जो कि ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना वीभत्स था कि युवक का सिर व धड़ अलग हो गए। पुलिस के मुताबिक मृतक ने कानों में बालियां पहन रखी है। मेहंदी कलर का लॉवर तथा धारीदार टी-शर्ट पहन रखी है। चूंकि मामला जीआरपी क्षेत्र का है। ऐसे में शव को पुलिस ने जीआरपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm