बीकानेर: पानी लेने के लिए गया अधेड़ जा गिरा जल हौद में, मौत
बीकानेर अबतक. 22 जून
बीकानेर। पानी लेने के लिए गया अधेड़ जलहौद में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के बेटे चक विजयसिंहपुरा निवासी दिनेश सुथार ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके 55 वर्षीय पिता तुलछाराम पुत्र जीवणराम 21 जून को गांव के ही जलहौज से पानी लेने के लिए गए थे। अचानक उनका पांव फिसल गया और व जलहौज में जा गिरे। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm