बीकानेर: नहर में पानी के साथ बहकर आया शव तो करंट से बुजुर्ग की मौत

बीकानेर अबतक. 24 जून
बीकानेर। बीकानेर जिले में जहां इन्दिरा गांधी नहर में पानी के साथ बहकर शव आया है। वहीं करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बीकानेर में महाजन कस्बे के बीच से होकर गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक जने का शव पानी के साथ बहकर आया है। इसकी इत्तिला मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पानी में रहने की वजह से शव की चमड़ी गल चुकी है। मृतक की उम्र 40-42 साल बताई जा रही है।
दूसरी ओर सादुलपुर के हमीरवास पुलिस थानान्तर्गत करंट लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट इन्द्रपुरा निवासी जागेराम जाट ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके चाचा हवा सिंह (70) पुत्र चंदगीराम लघुशंका के चलते घर से बाहर निकले थे। घर के नजदीक ही बिजली के खम्भे के पास वे लघुशंका से निवृत हो रहे थे। इसी दरम्यान खम्भे के नजदीक तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm