मानसून से पहले लुढक़ा टेम्प्रेचर, बीकानेर समेत आज इन जिलो में बरसात की संभावना
बीकानेर अबतक. 22 जून
बीकानेर। मानसून से पहले तथा प्री मानसून के दौरान तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कभी 48-50 डिग्री तापमान हुआ करता था। वह गिरकर 36-38 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में मानसून से पहले गर्मी से मौसम ने राहत दिलाई है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 10 डिग्री तक नीचे गिर गया है। आज यानी शनिवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश प्रदेश के 26 जिलों में बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ प्रदेश में अलगे तीन-चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को यानी आज बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर बीकानेर व बीकानेर संभाग में आज सवेरे से ही मौसम में राहत देखने को मिली है। अलसुबह से ही बीकानेर समेत पूरे संभाग में बादलों ने डेरा डाल दिया है। उधर बीकानेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। आसमां में रह-रहकर बादल आ-जा रहे है। वातावरण में 39 फीसदी नमी है तथा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm