बीकानेर: हाथों में थमाया फर्जी वीजा, विदेश भेजने के नाम पर ठगी
बीकानेर अबतक. 22 जून
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। घटनाक्रम 25 दिसम्बर 2023 से 11 मई 2024 का बताया जा रहा है। इस्तगासे में सैटेलाइट अस्पताल क्षेत्र निवासी मोहम्मद अयूब पुत्र मोहम्मद हुसैन ने सर्वोदय बस्ती निवासी वसीमराजा पुत्र मोहम्मद रफीक व दो-तीन अन्य पर आरोप लगाए है। इस्तगासे में बताया गया कि आरोपी को वह जानता है। इसी दौरान आरोपी ने विदेश जाने के लिए व्यवस्था करने की बात उससे कहीं। जिसके चलते आरोपी ने उससे पैसे लिए और बदले में फर्जी वीजा उसको थमा दिया। मोहम्मद अयूब को जब फर्जी वीजा के बारे में जानकारी मिली तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तथा धमकियां देने लगा। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm