बीकानेर: सिर व हाथ कटी महिला के हत्यारे ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में, पढि़ए पूरी खबर
बीकानेर अबतक. 22 जून


बीकानेर। आरोपी संगीता और उसका दोस्त विकास से मृतका मुस्कान की अच्छी जान-पहचान थी। मृतका मुस्कान संगीता को अपनी बड़ी बहिन मानती थी। भरोसे और विश्वास में लेकर दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर ठिकाने लगा दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संगीता ने बताया कि वह और मृतका मुस्कान पिछले छह साल से सम्पर्क में थी। वह उसको अपनी बड़ी बहन समझती थी। मुस्कान हमेशा संगीता को विकास के साथ रहने से मना करती थी। इस बात को लेकर विकास और मुस्कान में अक्सर झगड़ा होता था। 15 जून को विकास और संगीता जोधपुर से पीलीबंगा जाने के कहकर रवाना हुए। इस दरम्यान उन्होंने मुस्कान को भी साथ ले लिया। जोधपुर में ही कार में मुस्कान और विकास का झगड़ा हुआ। विकास ने मुस्कान का गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कार में पीछे वाली सीट के आगे वाली जगह में डाल लिया। आरोपी मुस्कान के शव को पीलीबंगा के पास नहर में फेंकने वाले थे, लेकिन वे बीकानेर पहुंचे तब तक साढ़े चार बज गए। जोधपुर बाइपास पहुंचे तो डंपिंग यार्ड देख शव को यहीं फेंका। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से सिर और हाथ काटे और बोरे में डाल कर ज़ोधपुर ले गए। जोधपुर में लालबत्ती चौराहे के पास गंदे पानी के नाले में फेंक दिया।
यूं आएं पकड़ में
दोनों ने महिला के धड़, हाथ व सिर को अलग-अलग जगह पर फेंका ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। पुलिस ने शव मिलने के दिन से आरोपियों की तलाश में जुट गई। हवलदार हेतराम को मुखबिर से पता चला कि 15 जून तडक़े चार साढ़े चार बजे एक कार जोधपुर की तरफ से डंपिंग यार्ड में आई और कुछ देर बाद वापस जोधपुर की तरफ चली गई। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस टीमों ने पांच दिन में 978 वाहनों की जांच करने के बाद एक संदिग्ध कार पकड़ में आई, जिसकी तलाश की। कार के आधार पर जोधपुर से संगीता व विकास को राउंडअप किया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को साथ लेकर जोधपुर गई। वहां जोधपुर पुलिस और नगर निगम की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे की मदद से नाले से मुस्कान का सिर और दोनों हाथ बरामद किए। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर 26 तक का रिमांड लिया है।
यह है मामला
15 जून को बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में घड़सीसर के पास स्थित अंडर पास के कुछ आगे कचरे के ढेर में महिला का सिर व दोनों हाथ कटे शव मिला था। चार दिन तक पुलिस ने पहचान की कोशिश की लेकिन नहीं हुई। तब पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करवाया। वहीं महिला की मौत के संबंध में जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार की ओर से हत्या का मामला दर्ज किया गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm