बीकानेर:हत्या का आरोपी चौबीस घंटों में सलाखों के पीछे, मामूली बोलचाल पर बीयर की बोतल तोड़ गर्दन में घोंपी
बीकानेर अबतक. 16 जून
बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र करमीसर गांव में शराब के ठेके के पास हुई हत्या मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दरअसल, मामला गुरुवार रात का है। जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। जिससे गुस्से में आकर उसने बीयर की बोतल फोड़ कर मदनलाल की गर्दन में घुसा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मामले में कोलायत हालपता राजीव नगर निवासी मघाराम को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी व मृतक एक-दूसरे से अनजान थे। गुरुवार रात को ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वारदात हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी मघाराम का करमीसर में ननिहाल है। उसने भोजूसर में खेत काश्त कर रखा है। गुरुवार की रात को वह पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आया था। वहां से जब वह वापस जा रहा था तब करमीसर गांव में सुनसान जगह पर अंधेरे के कारण लघुशंका करने के लिए रुका। वहां पहले से शराब के नशे में धुत मदनलाल बैठा था। मदनलाल ने मघाराम के साथ गाली-गलौज की, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। गुस्से में आकर मघाराम ने वहां पड़ी बीयर की बोतल तोड़ कर मदनलाल की गर्दन में घुसा दी। इसके बाद वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटनास्थल के आसपास एक व्यक्ति के पैरों के जूतों के निशान मिले। पुलिस ने बारीकी से पड़ताल की, तो सामने आया कि जूते वाला व्यक्ति वहां कुछ देर ठहरने के बाद बाइक से चला गया। इसी रोड पर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब पुलिस को बाइक पर एक व्यक्ति जाता हुआ नजर आया। फुटेज के आधार पर उसका पीछा किया। नाल थाना इलाके के करमीसर गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का खून से सना शव मिला। मृतक की पहचान करमीसर के वार्ड नंबर 23 निवासी मदनलाल 25 पुत्र गुणाराम जाट के रूप में हुई। उसके गले पर बोतले से वार किया गया था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm