

बीकानेर में महिला की निर्मम हत्या, धड़ व दोनों हाथ काट कर फेंका
बीकानेर अबतक. 16 जून
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में शनिवार दोपहर को एक महिला का धड़ व दोनों हाथ कटा शव मिला। प्रथम दृष्टया लगता है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद मौके पर पहुंचीं। एसएफल व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस महिला की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। देर रात तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव घड़सीसर के पास डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर में मिला। यह महिला कौन है, हत्या कहां, किसने और क्यों की, इसकी जांच पड़ताल की जा रही। महिला के सिर व हाथों की तलाश भी की जा रही है। एसपी गौतम के मुताबिक, शव करीब दो दिन पुराना है। एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने मौका-मुआयना कर साक्ष्य-सबूत जुटाए हैं। हत्या से पर्दा उठाने के लिए सीओ सदर रमेश व जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में दो विशेष टीमें गठित की गई हैं।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm