

बीकानेर: पति को तलाक दिए बगैर ही रचा ली दूसरी शादी
बीकानेर अबतक. 16 जून
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पहले पति को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी रचा ली। पीडि़त पति ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त मुनसब अली पुत्र आशक अली है। जो कि छत्तरगढ़ के चक 03 सीएचडी का रहने वाला है। पीडि़त पति की ओर से फरीदा पुत्री जानू खां, मुस्तफा पुत्र अमजद अली, नजर खां पुत्र मैदे खां, हाफिज सलीम पुत्र अली शेर खां व नजीर खां पर आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि आरोपितों ने कूटरचना कर उसकी पत्नी की बगैर तलाक दिए दूसरे स्थान पर शादी करवा दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना आरडी 465 लाखनसर गांव की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm