दिल है कि…कभी भी किसी पर आ जाए…दो प्यार करने वाले प्रेमियों की दास्तां
बीकानेर अबतक. 15 जून
बीकानेर। किसी ने ठीक ही कहा है कि भूख कुछ नहीं देखती, नींद बिछौना नहीं देखती…इसी तरह से हमारे अन्दर धडक़ने वाला दिन है जो कि कभी भी किसी पर आ जाये। प्यार होता ही ऐसा है कि ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी नहीं देखता। कुछ ऐसी कहानी दो प्यार करने वाले प्रेमियों की सामने आई है। दरअसल, मामला राजलदेसर का है। जहां एक लडक़ी की ट्यूबवैल खोदने के लिए आए एक युवक से आंखें चार हो गई। प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने घर वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली। अब दोनों के परिजन इन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। ऐसे में प्रेमी युगल ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
आबड़सर गांव निवासी युवक किशन सिंह (32) ने बताया कि वह ट्यूबवैल खुदाई का काम करता है। करीब एक साल पहले वह जैतासर गांव के खेत में ट्यूबवैल खोदना गया था। उसी दौरान बीच में कुछ देर आराम करने करने के लिए पड़ोस के खेत में चाय पीने गया था। वहां उसकी मुलाकात कमला (20) से हुई। पहली नजर में दोनों एक दूसरे को चाहने लग गए। उसके बाद दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा, लेकिन दोनों की जाति अलग अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए. लेकिन दोनों की फोन पर पर लगातार बातें होती रही और उन्होंने शादी करने की ठान ली. परिजन जब राजी नहीं हुए तो बीते 9 जून को दोनों घर से भाग गये. उसी दिन दोनों ने रतनगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली। वहां उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी बना लिया। कमला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से किशन सिंह के साथ शादी की है। उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। अब दोनों एक साथ रहकर जीवन बिताना चाहते है, लेकिन लव मैरिज का पता चलने के बाद परिवार वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए है। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm