बीकानेर: विवाहिता की हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने का आरोप, आठ आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 15 जून
बीकानेर। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई ने दहेज के खातिर ससुराल वालों पर बहन की हत्या कर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक मृतका के भाई सुभाषपुरा निवासी दानिश हसन पुत्र साजिद खां ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बहन की शादी कुछ अर्सा पहले ही आरोपियों के घर हुई थी। कुछ समय तो सबकुछ ठीकठाक चलता रहा, किंतु बाद में दहेज के लिए उसकी बहन को परेशान करना शुरू कर दिया। बता दें कि मृतका का ससुराल भी सुभाषपुरा में है। आरोप है कि 13 जून की सुबह आरोपी सलीम जावच, बशीर मोहम्मद, बरातुन, सलमान, सलमा, पिंकी, रीना उर्फ नुसरत, अब्दुल वाहिद ने दहेज की मांग कर उसकी बहन के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बहन की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm