

बीकानेर में तकादा करने गए व्यक्ति की हत्या, 36 लाख रुपयों के लेन-देन का मामला
बीकानेर अबतक. 15 जून
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में ऊधार दिए गए रुपयों का तकादा करने गए व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे कन्हैयालाल ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता जयनारायण शर्मा पुत्र भागीरथ शर्मा ने इसी गांव के मुखराम पुत्र अर्जुन राम को 36 लाख रुपये ऊधार दिए थे। आरोपी लम्बे समय से उसके पिता के रुपये नहीं लौटा रहा था तथा आरोपी उनसे रंजिश रखने लगा था। आरोप है कि 13 जून को उसके पिता आरोपी के यहां तकादा करने के लिए गए थे। आरोप है कि इसी दिन सवेरे छह बजे से दोपहर दो बजे के बीच आरोपी मुखराम व उनके परिजनों ने उसके पिता जयनारायण शर्मा की हत्या कर शव को रोही में फेंक दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm